RPF ने युवती से बरामद की 50 लाख की नकदी, महानगरी एक्सप्रेस से मुम्बई भेजी जा रही थी रकम

11/30/2020 1:06:26 PM

जबलपुर (विवेक तिवारी): जबलपुर हवाला कारोबार का बड़ा हब बनता जा रहा है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर जबलपुर के हवाला कारोबारी देशभर में रोजाना लाखों की नकदी भेज रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर हवाला के कारोबारी लगातार अपने पैर पसारते जा रहे हैं। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात आरपीएफ ने एक युवती को पकड़ कर उसके कब्जे से 50 लाख की हवाला की रकम बरामद की है।

PunjabKesari, RPF recovered, 50 lakh cash, Hawala Business, Mahanagari Express, Jabalpur Railway Station

दरअसल आरपीएफ को सूचना मिली थी। कि दो लड़कियां काले रंग के बैग में हवाला की 50 लाख की रकम लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रही हैं। इस सूचना के आधार पर आरपीएफ के दस्ते ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मुस्कान नाम की एक लड़की को पकड़ा। जबकि उसकी एक और साथी पूनम मौके से भागने में कामयाब हो गई। मुस्कान के पास से बरामद बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें 2000 और 500 की 50 लाख की गड्डियां मिली। युवती को पकड़कर आरपीएफ की टीम थाने ले आई। जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी दी गई। हवाला का यह पैसा किसका है और मुम्बई में किसको डिलिवरी होने वाली थी इसकी पड़ताल की जा रही है। हवाला कारोबारियों को शक न हो इसके लिए पैडलर के रूप में युवतियों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, और इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। हवाला के कारोबारी दो युवतियों को पेडलर के रूप में इस्तेमाल कर उनके जरिये लाखों की नगदी मुंबई भेज रहे थे। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग सहित अन्य जांच एजेंसियां हवाला कारोबार की तह तक पहुंचने की कोशिशों में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News