RSS की विचारधारा देश हित में नहीं: दिग्विजय सिंह

11/4/2019 12:28:18 PM

भोपाल: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं आरएसएस का इसलिए विरोध करता हूं, क्योंकि उसकी विचारधारा देश हित में नहीं है। दिग्विजय सिंह ने आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि आरक्षण समाज के पिछड़े और कमजोर वर्ग को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए एक बुनियादी सोच है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन में आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि आरक्षण अवसर है, ये बुनियादी सोच है। आरक्षण नहीं होता तो क्या केआर नारायण राष्ट्रपति के पद तक पहुंचते। इस दौरान उन्होंने आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब देश में लड़ाई विचारधारा की है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं आरएसएस के खिलाफ इसलिए बोलता हूं, क्योंकि उनकी विचारधारा देश के हित में नहीं है। आरएसएस सिर्फ हिंदू राष्ट्र के एजेंडे पर चलता है।' दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि अहिरवार समाज की मांगों पर सीएम से चर्चा हुई है। आउट सोर्स में एसटी-एसएसी को मौका देने पर विचार हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News