MP में अब RSS कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, मचा हड़कंप

Wednesday, Jan 23, 2019-04:55 PM (IST)

रतलाम: प्रदेश में बीजेपी नेताओं की हत्या के बाद अब आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। कार्यकर्ता का शव एक खेत में पड़ा मिला है। घटना की खबर मिलते ही इस क्षेत्र के विधायक दिलीप मकवाना भी अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। 

PunjabKesari


प्रदेश में अब तक बीजेपी से जुड़े हुए चार नेताओं की हत्या हो चुकी है। मृतक का नाम हिम्मत पाटिदार बताया जा रहा है। पाटीदार शिवपुर मंडल के कार्यवाह रह चुके हैं। उनका चचेरा भाई संजय पाटीदार वर्तमान में आरएसएस का जिला घोष प्रमुख है। जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के कमेड़ गांव में बुधवार सुबह हिम्मत पाटीदार का शव खेत में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई और बाद में चेहरा भी जला दिया गया। हिम्मत मंगलवार देर रात खेत में पानी लगाने गया था। 

बता दें कि घटनास्थल से पुलिस को एक टार्च भी मिली है। वहीं युवक की मोटर साइकिल उसके शव के करीब 10 मीटर दूर मिली। लगातार हो रही बीजेपी नेताओं की घटना के बाद से भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News