कल हुए बस हादसे के बाद जागा RTO विभाग, दोनों बसों के परमिट फिटनेस निरस्त, चालकों के लाइसेंस निरस्त

Friday, Dec 16, 2022-06:04 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर आरटीओ ने सिमरोल में हुए बस हादसे के बाद मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना करने के बाद दोनों बसों के परमिट फिटनेस को निरस्त कर दिया है तो वही दोनों बसों के चालकों के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया है।

PunjabKesari

इंदौर आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि सिमरोल में दो कल हुए हादसा जिसमें 40 से अधिक यात्री घायल हो गए थे। उसके बाद आरटीओ विभाग ने बसों के फिटेसन परमिट और चालकों के लाइसेसं को निरस्त करने की कार्यवाही की है। वही आरटीओ विभाग इंदौर-खंडवा रूट के नए कोई भी परमिट अब जारी नहीं करने पर रोक लगाई है।

PunjabKesari

आरटीओ विभाग बस चालकों को भी जागरूक करने में लगा है ताकि वह अपनी तय नियम अनुसार स्पीड में ही गाड़ी चलाए ताकि कोई हादसा ना हो सके और यात्रियों की जान सुरक्षित रहे। वही कल हुए बस हादसे में करीब 30 घायल यात्रियों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल इलाज के लिए भर्ती किया गया था जिसमें शुक्रवार सुबह राहुल और त्रिलोकचंद नाम के घायल युवकों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News