चांदी के गहनों के लिए निर्मम हत्या, लकड़ी बीनने गई महिला के दोनों पैर काटकर कड़े निकाल ले गए बदमाश
Saturday, May 21, 2022-12:39 PM (IST)

नीमच(मनीष बागड़ी): नीमच में चांदी के कुछ गहनों के लिए एक बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चांदी के गहनें पहनकर जंगल में गई महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई इसके बाद बदमाशों ने उसके दोनों पैरों को काटा, कड़े निकाले और पैर को नाले में फेंककर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया में दिखने में लगता हैं कि वृद्धा को पहले निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया और फिर चांदी के कड़े निकालने के लिए उसके दोनों पैरों को टखने के पास से धारधार हथियार से काटा गया।
दिल को दहला देने वाली यह घटना नीमच जिले के जावद के ग्राम ढाणी की है। परिजनों ने बताया कि महिला गांव में पास के जंगल में लकड़ी बीनने गई थी लेकिन वह बहुत देर तक नहीं लौटी नहीं। ढूंढने के लिए परिजन जंगल की तरफ गए। चारों तरफ तलाश करने के दौरान महिला का शव जगंल में नाले के पास पड़ा मिला मृतका के दोनों पैर से पांव में पहने जेवर 500 ग्राम चांदी गले में पहना मादलिया कानों की बालियां आदि बदमाश उड़ा ले गए हैं।
महिला की पहचान साबु बाई बंजारा 40 वर्ष के रूप में हुई हैं। यह महिला पिछले 15 वर्षों से अपने मायके ढाणी में ही रह रही थी। महिला का विवाह गणेशपुरा मोरवन में 20 साल पहले हुआ था, लेकिन पति की मौत के बाद कारण यह मायके में ही रह रही थी और भाईयों के साथ खेती-मजदूरी करती थी।
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए हंगामा किया और गांव के करीब 4 ट्रैक्टर में क्षेत्र के लोग पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उठाने से मना कर दिया। इसके बाद तहसीलदार व पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बुजुर्ग के शव को लेजाकर अंतिम संस्कार किया हैं।