साध्वी प्रज्ञा की EC से बैन अवधि कम करने की मांग, लगाई ''रिव्यू पिटीशन''

5/2/2019 5:57:58 PM

भोपाल: चुनाव आयोग के प्रतिबंध पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 'रिव्यू पिटीशन' लगाकर प्रतिबंध की अवधि कम करने की मांग की है। उन्होंने इस 72 घंटे की बजाय 12 घंटे करने की मांग की है। याचिका में प्रचार प्रसार में कम समय मिलने का भी हवाला दिया गया। अपनी याचिका में साध्वी प्रज्ञा ने लिखा, 'मैं बिना शर्त माफीनामा देती हूं कि भविष्य में निर्वाचन विधि और आदर्श आचार संहिता का पालन करूंगी और शिकायत का कोई मौका नहीं आएगा।' प्रज्ञा ने प्रतिबंध की अवधि 72 घंटे की बजाय 12 घंटे करने की मांग की है। 

PunjabKesari

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि, 'मैंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का बयान नहीं दिया है और बाबरी मस्जिद पर कोई ऐसा बयान नहीं दिया, जिससे की शांति भंग हो। हेमंत करकरे पर दिए बयान पर भी मैंने माफी मांगी है और अपना बयान वापस ले लिया है।'

PunjabKesari

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर चुनाव आयोग ने 72 घंटों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर यह कार्रवाई बाबरी मस्जिद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News