सागर इन्वेस्टर्स मीट से दमोह में खुल सकते हैं विकास के द्वार, राज्यमंत्री और सांसद राहुल सिंह ने सीएम का जताया आभार

Saturday, Sep 28, 2024-03:04 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : सागर में हुई इन्वेस्टर्स मीट के बाद बुन्देलखण्ड अंचल में विकास की संभावनाएं जागी हैं तो इस अंचल के दमोह जिले को भी दो बड़ी सौगातें मिली हैं, जिसे लेकर राज्यमंत्री लखन पटेल और दमोह से सांसद राहुल सिह लोधी ने सीएम डॉ मोहन यादव का आभार जताया है।

PunjabKesari

सागर में आयोजित हुई इन्वेस्टर्स मीट के दौरान मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दमोह जिले के क्षेत्रों में में बंद पड़े ओएनजीसी का काम फिर शुरू होगा और जिले से गैस निकालने का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके अलावा जिले के गैसाबाद में एक बड़ी सीमेंट फैक्ट्री डालने की सहमति बनी है जो जल्द ही इस सीमेन्ट फेक्ट्रीके शुरू होने की संभावना है।

PunjabKesari

गैस निकालने और सीमेंट फैक्ट्री जैसे दो बड़े प्रोजेक्ट से इलाके में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी जिससे दमोह के विकास में यह प्रोजेक्ट कारगर साबित होंगे। सागर संभाग में हुई इस विशेष बैठक और दमोह के मंत्री लखन पटेल और सांसद राहुल सिंह के रहते यह प्रोजेक्ट अमल में आते हैं तो ज़ाहिर है। दमोह की तक़दीर और तस्वीर दोनों बदल जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News