मां कर्मा की जयंती पर साहू समाज को नहीं मिली अनुमति, PM मोदी को पत्र लिख कर दी चेतावनी

4/5/2021 6:46:21 PM

जबलपुर (विवेक तिवारी): मध्यप्रदेश में धार्मिक कार्यक्रम और राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर साहू समाज ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साहू समाज ने दमोह उपचुनाव को मुद्दा बना दिया है। कारण यह है कि साहू समाज ने मां कर्मा की जयंती पर धार्मिक आयोजन करने की अनुमति दमोह कलेक्टर से मांगी थी। लेकिन धारा 144 का हवाला देते हुए दमोह कलेक्टर ने अनुमति अब तक नहीं दी है। ऐसे में साहू समाज ने आक्रोशित भाव से सवाल उठा दिया है। कि दमोह में कोरोना में नेताओं की बड़ी बड़ी सभा हो रही है। लेकिन साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा के कार्यक्रम करने की अनुमति कलेक्टर दमोह नहीं दे रहे हैं ऐसे में एकजुट साहू समाज ने दमोह चुनाव का बहिष्कार कर दिया है साथ ही प्रधानमंत्री को आक्रोशित होकर एक पत्र भी साहू समाज ने लिखा है

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Corona, Lockdown, Sahu Samaj, PM Modi

तेली साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवि करण साहू ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार बनाने में साहू समाज की बड़ी भूमिका रहती है। 14% की आबादी साहू समाज की मध्य प्रदेश में है। लेकिन अब साहू समाज को सरकार तवज्जो नहीं दे रही है। ऐसे में हम अपना हक मांगने के लिए सड़क पर भी उतर सकते हैं। रवि करण साहू ने कहा कि जिस तरह से दमोह कलेक्टर ने अभी तक समाज के कार्यक्रम करने की अनुमति हमें नहीं दी है। इसके साथ ही हम भोपाल में जो कार्यक्रम करने जा रहे हैं। उसकी भी हमें अनुमति नहीं दी गई है। उसको लेकर संपूर्ण साहू समाज आक्रोशित है। लिहाजा हम दमोह चुनाव का बहिष्कार करने जा रहे हैं, और आने वाले दिनों में साहू समाज जगह-जगह आंदोलन भी कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News