सज्जन वर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार को बताया नकारा, बोले- लाखों कर्मचारी सड़कों पर मारे मारे फिर रहे हैं

3/18/2023 1:12:24 PM

भोपाल (विवान तिवारी): पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार को नकारा करार दिया और कहा कि यहां कर्मचारी सड़कों पर मारे मारे फिर रहे हैं, हड़ताल कर रहे हैं लेकिन आज उन्होंने स्पष्ट उत्तर दे दिया। मेरे सवाल के जवाब में क्या कर्मचारियों ने आपको मांगों के समर्थन में कोई पत्र दिया तो बोले नहीं दिया क्या? कोई विचाराधीन है ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का? तो उन्होंने कहा- हमारे पास कोई विचाराधीन नहीं है। मैंने कहा आप लागू करेंगे तो बोले हम लागू नहीं करेंगे। सीएम ने आज स्पष्ट कर दिया उन्होंने कि वो पुरानी पेंशन स्कीम लागू नहीं करेंगे लाखों कर्मचारियों के ऊपर यह कुठाराघात है।
 

मुख्यमंत्री साहब लाडली बहना लाडली बहना चिल्ला रहे हैं... इसमें कई लाडली बहनों का भी भविष्य खराब हो रहा है। वह भी इसमें कर्मचारी है तो यह नकारा सरकार मुख्यमंत्री भाषण देते हैं। आजकल माइक ले लिया हाथ में कि हम किसी कर्मचारी भाई बहनों का अहित नहीं होने देंगे। हम खजाना खोल देंगे और हालात यह है कि कम से कम 1,00,000 लोग आज भी हड़ताल पर हैं। कर्मचारी भोपाल की सड़कों पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News