गजब! रेत माफिया थाने से उठा ले गये जब्त किए गए ट्रैक्टर, देखती रह गई पुलिस..जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा

Sunday, Oct 26, 2025-04:25 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में रेत माफियाओं के आतंक उस दिन देखने को मिला जब सिविल लाइन थाने से अवैध रेत से भरे टैक्टर ले कर फरार हो गये। इस कारनामे से जिले में हड़कंप मच गया और लोग पुलिस की कार्यशैली पर तमाम प्रकार की चर्चा कर रहे हैं।

ये है पूरा मामला

शनिवार की सुबह 7 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना रोड फोरलेन के पास एसडीएम अखिल राठौर ने 3 अवैध रेत से भरे परिवहन कर रहे टैक्टर जप्त किया गया और उनको सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द रखवा दिया। जबकि ये टैक्टर दीपक यादव, बरकोहा निवासी कैलास यादव, मनोज तिवारी के बताए जा रहे हैं।

रेत माफिया सिविल लाइन से उठा ले गये टैक्टर देखती रह गई पुलिस

छतरपुर शहर में अवैध रेत का परिवहन जोरों पर चल रहा है। पुलिस विभाग की निष्क्रियता के चलते ये कारोबार फलफूल रहा है। रेत माफियाओं के द्वारा नदी नालों से रेत निकाल कर अवैध परिवहन कर रहे हैं।

कांग्रेस के विपक्ष नेता प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कहा छतरपुर में अवैध रेत परिवाहन कर रहे तीन टैक्टरों को जप्त किया गया। इसके बाद रेत माफिया टैक्टर लेकर थाने से फरार हो गये। ये घटना निंदनीय है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री का तंत्र अब इतना कमजोर हो गया कि रेत माफिया सीधे पुलिस थाने में लूट को अंजाम दे रहे है। क्या कानून व्यवस्था का मजाक बनाने वालों को कौन बचा रहा है?

कलेक्टर ने अवैध रेत के मामले पर एसडीएम को कारण बताओ का नोटिस किया जारी मांगा जवाब

कलेक्टर पार्थ जयसवाल ने विगत शनिवार को एसडीएम अखिल राठौर द्वारा रेत के अवैध टैक्टर पकड़े जाने और छोड़ने के मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल रूप से स्पष्टिकरण मांगा है। साथ ही अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर पूरी मामले की रिपोर्ट मांगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News