बांग्लादेश में संत की गिरफ्तारी के विरोध में बड़े आंदोलन की तैयारी में संघ, व्यापारिक संगठनों से आधे दिन बंद का आव्हान

Saturday, Nov 30, 2024-01:31 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : बांग्लादेश में संत की गिरफ्तारी के विरोध में संघ से जुड़े संगठन इंदौर में 4 दिसंबर को बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। जिसको लेकर आज संघ कार्यालय पर एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें संघ और भाजपा के नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। इस आंदोलन में व्यापारिक संगठनों से आधे दिन का बंद भी कराया जा रहा है। संघ और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित होंगे और गिरफ्तारी की निंदा करेंगे।

PunjabKesari

इस आंदोलन के माध्यम से बांगलादेश में हिंदू समुदाय पर बढ़ते अत्याचारों का विरोध किया जाएगा और सरकार से इन घटनाओं पर ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी। इंदौर में यह आंदोलन राजनीति और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच हलचल पैदा कर सकता है, क्योंकि यह मुद्दा हिंदू समुदाय के बीच व्यापक कारण बन रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News