कटनी हत्याकांड पर संजय पाठक बोले- यह सिर्फ हत्या नहीं एक संदेश है...
Wednesday, Oct 29, 2025-01:18 PM (IST)
कटनी : कटनी में भाजपा नेता नीलू राजक की हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। अब यह मामला सियासी रंग भी पकड़ने लगा है। भाजपा विधायक संजय पाठक ने आरोप लगाया है कि नीलू राजक की हत्या तथाकथित “लव जिहाद” के एक मामले में दखल देने के कारण हुई। संजय पाठक ने कहा कि एक लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत पर नीलू ने हस्तक्षेप किया था, जिसके बाद आरोपी ने उसे धमकी दी थी “तुम्हें बीच सड़क पर गोली मार दूंगा।” एक महीने बाद वही हुआ। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि एक संदेश है। नीलू के दो छोटे बच्चे हैं, बूढ़ी मां हैं। वह परिवार का इकलौता सहारा था। अगर ऐसे लोगों को छोड़ा गया तो समाज में डर फैल जाएगा।”
इलाके में अलर्ट, पुलिस अधिकारी लाइन अटैच
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए जबलपुर डीआईजी अतुल सिंह ने खुद फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल को लापरवाही के चलते लाइन अटैच कर दिया गया है।
कैमोर और विजयरघवगढ़ में धारा 163 लागू
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कटनी जिले के कैमोर और विजयरघवगढ़ में धारा 163 लागू कर दी है। कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

