ठेके पर पहुंच कर स्कूली छात्राओं ने खरीदी शराब, वीडियो वायरल! कलेक्टर ने दिए तुरंत जांच के आदेश

Saturday, Oct 25, 2025-01:20 PM (IST)

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया। वीडियो में दिख रहा है कि स्कूली छात्राओं को शराब खरीदते हुए देखा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए।

एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर शराब दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि नाबालिगों को शराब बेची गई थी। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों को शराब बेचना कानून और लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है।

PunjabKesariजांच में आबकारी विभाग भी सक्रिय एसडीएम और तहसीलदार के निरीक्षण के बाद आबकारी विभाग की टीम भी दुकान पर पहुंची। जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि सभी CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अब जनता की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं – क्या होंगे सख्त कदम?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News