MP: सिंधिया खेमे के मंत्री का बड़ा आरोप: बोले- BJP के ही नेता कांग्रेस संग मिलकर रच रहे षड्यंत्र!
Sunday, Oct 05, 2025-10:39 AM (IST)

सागर। मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के कद्दावर मंत्री और सिंधिया खेमे के दिग्गज नेता गोविंद राजपूत ने सनसनीखेज बयान देकर मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।
आरोप क्या है?
गोविंद राजपूत ने सीधे-सीधे कहा—
"कुछ भाजपा नेता कांग्रेसियों के साथ मिलकर मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।" उनका इशारा पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह की तरफ माना जा रहा है।
विवाद की जड़ क्या है?
सुरखी विधानसभा के जैसीनगर का नाम बदलकर ‘जय शिव नगर’ करने की मांग उठी।
सीएम मोहन यादव ने कहा— “प्रस्ताव भेजो, विचार करेंगे।”
इसके बाद भूपेंद्र सिंह खेमे और क्षत्रिय समाज ने इसका जोरदार विरोध शुरू कर दिया। अब राजपूत ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए भाजपा नेताओं पर ही निशाना साधा है।
मंत्री गोविंद राजपूत का ऐलान
जैसीनगर का नाम नहीं बदलेगा। जनता सब जानती है, समय आने पर जवाब देगी। भाजपा और कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत से मुझे कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
राजनीतिक मायने
सिंधिया खेमे और भूपेंद्र सिंह खेमे के बीच की खींचतान अब खुलेआम सामने आ चुकी है। एक ही पार्टी के बड़े नेताओं का आपसी टकराव आने वाले समय में भाजपा की सियासत पर बड़ा असर डाल सकता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
BJP नेताओं में जंग, बड़े नेता ने VD शर्मा को कहा तुगलक, बोले- इनके कार्यकाल में संगठन का कचरा हो गया
