कमलनाथ के भिंड दौरे को लेकर सिंधिया का पलटवार, कहा- ग्वालियर चंबल में अतिथियों का होता है स्वागत

2/22/2022 6:02:04 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय ग्वालियर दौरे पर है। कल भिंड जिले में पूर्व सीएम कमलनाथ के दौरा होने वाला है और इस पर सिंधिया ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा हमारे ग्वालियर और चंबल संभाग में अतिथियों का स्वागत किया जाता है और मुझे विश्वास है कि आप भी करेंगे।

ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर वन लाना हमारी प्राथमिकता: सिंधिया 

गौरतलब है कि भिंड में बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के नेता जोर-शोर से तैयारियों में लगे हैं। वहीं ग्वालियर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,- हम स्वच्छता को लेकर जल्द ही एक अभियान शुरू करने वाले हैं और ग्वालियर को स्वच्छता की श्रेणी में अब्बल नंबर मिलाना हमारा संकल्प है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हैं। इस दौरान आज सिंधिया ने स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया और उसके बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News