63वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है सिंधिया कन्या स्कूल, स्व. राजमाता ने कराया था निर्माण

Thursday, Oct 10, 2019-06:11 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर का सिंधिया कन्या विद्यालय अपना 63वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है, इस विद्यालय की स्थापना स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने की थी। 12अक्टूबर को राजमाता सिंधिया की जयंती है। इसे सिंधिया कन्या विद्यालय राजमाता की जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मानने जा रहा है। सिंधिया कन्या विद्यालय में दो दिवसीय स्पोर्ट्स एंड कल्चर फेस्टिवल का आयोजन किया जयेगा। 12 अक्टूबर को कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं कार्यक्रम में अध्यक्षता स्कूल की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर माधवी राजे सिंधिया करेंगी।

PunjabKesari, Scindia Kanya School is going to celebrate 63rd Foundation Day

बता दें कि यह स्कूल 47 एकड़ में फैला हुआ है। यहां 16 हजार पुस्तकों की एक लाइब्रेरी है, जिसमें एक साथ 60 से अधिक स्टूडेंट्स बैठ सकते हैं। यहां 18 स्मार्ट क्लासेस हैं। एक ऑडिटोरियम व एक ओपन एरिया थिएटर और एक म्यूजिक कक्ष है, जहां हारमोनियम, कथक, भरतनाट्यम, मॉडर्न डांस का प्रशिक्षण दिया जाता है। स्कूल में स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन, वालीबॉल, फुटबॉल आदि ग्राउंड हैं। यहां करीब 700 स्टूडेंट्स शिक्षा ले रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News