सिंधिया का बड़ा बयान- मुझे एहसास हो रहा है कि इस बार मोदी सरकार का अंत तय

Saturday, Apr 06, 2019-04:34 PM (IST)

भोपाल: लोकसभा की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के नेता एक- दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। अब प्रदेश के गुना-शिवपुरी से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार जमकर हमला बोला। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिंधिया ने कहा कि,वह कोई ज्योतिष तो नहीं, लेकिन मुझे ऐसा एहसास है कि इस बार बीजेपी सरकार का अंत हो जाएगा।'
 

PunjabKesari
 

MP पर रहेगा पूरा फोकस- सिंधिया
सिंधिया ने आगे कहा कि, 'मैं जल्द ही पश्चिमी प्रदेश में दौरे करना शुरू करूंगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी मेरा पूरा फोकस रहेगा। इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि, मैंने कहा है कि पार्टी का जो भी फैसला हो, उसे उम्मीदवार को मानना चाहिए और ये नियम मुझ पर भी लागू होता है। क्योंकि यह सभी के लिए होता है। उन्होंने आगे कहा कि, 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद किसान कर्जमाफी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। हमने अभी तक 40 हजार करोड़ का किसानों का कर्ज माफ किया है। इसके साथ ही गेहूं पर भी हम बोनस दे रहे हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News