EVM में गड़बड़ी की आशंका के चलते सिंधिया ने लिखा EC को पत्र

12/1/2018 1:07:06 PM

भोपाल: कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के चलते चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। सिंधिया ने इवीएम पर बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है कि, 'भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी का बन्द होना, सागर में गृहमंत्री की विधानसभा सीट की रिजर्व ईवीएम मशीनों का 48 घंटे बाद पहुँचना, सतना-खरगोन में अज्ञात बक्से स्ट्रांग रूम में ले जाने के वीडियो का सामने आना कहीं ना कहीं बड़ी साजिश की ओर इशारा है।'
 

सिंधिया ने आगे ट्वीट किया है कि, 'भाजपा अपनी संभावित हार को देखते हुए लोकतंत्र और जनता के मत को कुचलने पर आमादा हो गयी है। ये सरकार के संरक्षण में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है, चुनाव आयोग शीघ्र सख्त कदम उठाकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर मतगणना तक ईवीएम की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करे।' 

PunjabKesariइसके बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से स्ट्रॉंग रूम पर नजर रखने के लिए अनुरोध किया है उन्होंने कहा है कि, 'मेरे प्रदेश के सभी जाबांज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध है कि वो भी मतगणना तक स्ट्रांग रूम पर कड़ी नजर रखें जिससे भाजपा किसी भी तरह की साज़िश में कामयाब ना हो सके।'
 

बता दें कि शुक्रवार की सुबह भोपाल की पुरानी जेल में बने स्ट्रॉंग रूम की एलईडी अचानक ही बंद हो गई थी जिसके बाद से कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार बीजेपी पर ईवीएम को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी लगातार स्ट्रॉंग रूम के बाहर पहरा दिए हुए हैं।  

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News