रिहायशी इलाके में कबाड़े का गोदाम जलकर खाक, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंची, मालिक बोला - पड़ोसी ने दी थी धमकी!
Monday, Oct 27, 2025-01:55 PM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): शहर के एक रिहायशी इलाके में स्थित कबाड़े के गोदाम में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना में गोदाम में रखा सारा कबाड़ जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि यह गोदाम संजय गुप्ता नामक व्यक्ति का है। आग की लपटों से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, वहीं एक पड़ोसी के घर की दीवार झुलस गई।
गोदाम मालिक संजय गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उसका पड़ोसी उसे लगातार गोदाम खाली करने की धमकी दे रहा था। संजय का कहना है कि पड़ोसी ने कुछ दिन पहले चेतावनी दी थी कि अगर उसने गोदाम खाली नहीं किया तो उसमें आग लगा दी जाएगी।

