2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गये SDM, लोकायुक्त का छापा

Wednesday, Oct 24, 2018-03:33 PM (IST)

नरसिंहपुरः प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है, बुधवार को लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही में एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। जिले के जोतेश्वर रेस्ट हाउस में कार्यवाही करते हुए गोटेगांव एसडीएम को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

PunjabKesari

सूत्रों के मुताबिक, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गोटेगांव एसडीएम आर.के वंशकार को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यहां के स्थानीय कांग्रेस नेता ने उनके खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। 

बता दें कि, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राय से मिट्टी खदान के आवंटन के लिए गोटेगांव एसडीएम आरके वंशकार ने 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त पुलिस से की, जिसके बाद एसडीएम को रंगे हाथों पकड़ कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News