‘शहर को आग लगा देंगे’ भड़काऊ नारे लगाने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार, एनएसए के तहत की गई कार्रवाई
Tuesday, Jan 31, 2023-06:06 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के बड़वाली चौकी पर पिछले दिनों विशेष वर्ग समुदाय ने बड़ा आंदोलन किया गया था जिसमें कई आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए थे। वहीं एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शहर को आग लगा देने वाले जैसे शब्दों का उपयोग किया गया था। पूरे मामले में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। वही एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सदर बाजार थाना क्षेत्र के बड़वाली चौकी पर विशेष वर्ग समुदाय के लोगों द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया गया था जिसमें कई आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए थे। वही एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें शहर को आग लगा देने जैसे शब्दों का जिक्र था पूरे मामले में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। वही एक फरार आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिस पर एनएसए के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा।