MP के इस जिले में बनेगा देश का दूसरा तुलसी मानस मंदिर

2/19/2020 4:39:09 PM

रायसेन(नसीम अली): रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के ग्राम पांजरा मठी धाम में कई वर्षों से हनुमान महाराज का प्राचीन मंदिर है। यहां अब भारत का दूसरा विशाल मंदिर बनाया जा रहा है। पहला तुलसी मानस मंदिर वनारस में है जिसमें रामायण लिखी गई है। रायसेन उदयपुरा के मठी धाम में बन रहा है।

PunjabKesari

अब भारत का दूसरा विशाल मंदिर रायसेन में बनेगा जिसमें 12 छोटे छोटे मंदिर होंगे और मार्वल पत्थर लगी दीवारों पर संपर्ण रामायण लिखी जाएगी। तीन वर्ष से यहां जनसहयोग से निर्माण चल रहा है जिसमें अभी तक 4 करोड़ रुपये का काम हो गया है। वहीं लगभग 21 करोड़ रुपये का काम होना बाकी है।

PunjabKesari

इस प्राचीन मंदिर यहां संकट मोचन के दर्शन करने आसपास सहित कई दूर दराज से लोग आते है। मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी सच्चे मन से पवनपुत्र बजरंगबली से मांगता है उस की मनोकामनाएं पूरी होती है।

PunjabKesari

कई लोग यहां भंडारा कराते है यहां कई नर्मदा परिक्रमा में आने वाले साधु संतो को महंत रामकृपालदास भोजन कराते है। खासकर मंगलवार शनिवार को यहां भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। लोग आते है और भजन पूजा पाठ करते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News