सीहोर: झूठे ख्वाब दिखाकर लोगों को ठग रहे कॉलोनाइजर, कॉलोनियों में सुविधा के नाम पर मिल रहा सिर्फ आश्वासन
Saturday, Dec 10, 2022-03:15 PM (IST)

सीहोर(धर्मेंद्र राय): सीहोर नगर में मकड़जाल की तरह जगह-जगह अवैध कॉलोनी की भरमार हो गई है। तरह-तरह के ख्वाब दिखाकर जनता की आंखों के धूल झोंक कर प्लॉट बेच दिए जाते है, जबकि कॉलोनी के नाम पर न तो कॉलोनियों के रोड है और न ही बिजली की व्यवस्था। सुविधाओं के नाम पर सिर्फ आश्वासन। जैसे ही कॉलोनाइजरों कि कॉलोनी के प्लॉट बिके, कॉलोनाइजरों नौ दो ग्यारह हो गए। ये सब हो रहा मुख्यमंत्री शिवराज शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में...।
बता दें कि फिर कॉलोनाइजरों नई जगह पर नई कॉलोनी और फिर वही वादे और दावे करते हैं, जब मुख्यमंत्री के गृह जिले के यह हाल है तो फिर प्रदेश का क्या हाल होगा। ताजा मामला नगर के गणेश मंदिर के पीछे का है। इसी तरह की अनेक कॉलोनी काट कर जनता को समस्त सुविधाओं के वादों के साथ प्लॉट बेचकर अब कॉलोनाइजरों रफूचक्कर हो गए हैं। पीछे बचे वो लोग जिन्होंने कॉलोनियों में प्लॉट लेकर अपने सपनों का एक आशियाना इस उम्मीद से तैयार किया कि कॉलोनी में बिजली, पानी, रोड, नाली की सुविधा मिलेगी पर कुछ नहीं मिला। अब जिले की बहुत सी कॉलोनी में प्लॉट लेकर मकान बनाने वाले लोग बिजली, पानी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। ऐसी ही अवैध कॉलोनियों में बिजली के लिए कॉलोनी निवासी अस्थाई मीटर लगा कर सैकड़ों फ़ीट दूर से लाइन लेकर अपना काम चला रहे हैं।
इनके द्वारा जो अस्थाई कनेक्शन विद्धुत विभाग से लिया जा रहा है वो अब अन्य राहगीरों व आस-पास रहने वाले लोगों के लिए, कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। विद्धुत विभाग ने एक ही पोल पर सैकड़ों मीटर लगा दिए है। जहां से खुले आसमान के नीचे से रोड़ के किनारे बांस और बल्लियों के सहारे मीटर से तार जोड़कर सैकड़ों की संख्या के विधुत के तार अपने-अपने आवास तक लोगों ने खींच दिए हैं। इनके द्वारा खींचे गए इस तरह के बेतरतीब विद्धुत के तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस ओर न तो विद्धुत मंडल और न ही जनप्रतिनिधि और न जिला प्रसाशन के अधिकारियों की नजर गई है। इस प्रकार से लाइट के लिए खींचे गए तारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।