कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के थे करीबी
Wednesday, Dec 13, 2023-04:10 PM (IST)
अंबिकापुर(प्रशांत कुमार): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश अग्रवाल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव बसंत लाल मार्ग स्थित मकान में पंखे से लटकता मिला। फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि सुरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बेहद खास थे।

वे छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के सदस्य थे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे।


