मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ IPS अफसर थाउसेन बने बीएसएफ के ADG

Wednesday, Jan 22, 2020-10:04 AM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक एवं भारतीय पुलिस सेवा के मध्यप्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी डॉ एस एल थाउसेन की नियुक्ति सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अपर महानिदेशक (ADG) के पद पर हुई है। 

PunjabKesari

इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ थाउसेन की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए उन्हें बीएसएफ का अपर महानिदेशक बनाया गया है। इस पत्र में राज्य सरकार से डॉ. थाउसेन को शीघ्र ही कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया गया है, जिससे वे केंद्र में नई जिम्मेदारी को शीघ्र ही संभाल सकें। वे केंद्र में पहले भी महत्वपूर्ण पदों पर प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News