छतरपुर में डॉ नीरज का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया

Saturday, May 01, 2021-11:20 AM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): शहर के जाने माने मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.नीरज पाठक का निधन हो गया है। उनके शरीर पर चोट के निशान हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौत 36 घंटे पहले की बताई जा रही है। बता दें कि घर में पत्नी और बेटा मौजूद थे तो वहीं पत्नी पर शक की सूई घूम रही है। सिविल लाइन पुलिस ने पत्नी को कस्टडी में लेकर पूछ-ताछ जारी कर दी है।

PunjabKesari

बता दें कि डॉ. पाठक की पत्नी ममता पाठक छतरपुर महाराजा कालेज में प्रोफेसर हैं जिनका अपने पति से कई वर्षों से विवाद चल रहा था। जो कि पूरा मामला जिले से लेकर प्रदेश लेबल तक रिकार्ड में हैं।

PunjabKesari

इससे पहले डॉ. की पत्नी प्रोफ़ेसर ममता पाठक डॉ. नीरज पाठक पर स्लो पॉयजन देने का आरोप लगाती रहीं हैं। और पिछले कई वर्षों से अलग राह रहीं थीं, बावजूद इसके डॉक्टर पर दवाब बनाकर अपना पूरा खर्चा उठवातीं थीं। हाल ही में आपसे सुलह के बाद डॉ. के नवनिर्मित मकान में साथ रहने आ गईं थीं। और अब यह घटना घट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News