तालाब में नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
Saturday, Sep 28, 2019-03:16 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले में तालाब में नवजात मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को तालाब से बाहर निकलवाया और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक मामला शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के संकटमोचन तालाब का है। जहां आज शनिवार सुबह तालाब किनारे बने मकानों में रहने वाले लोगों ने देखा कि कोई खिलौने नुमा गुड्डा तैर रहा था। पास जाकर देखा तो वह बच्चे जैसा लगा तो अन्य लोगों सहित पुलिस को जानकारी दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसी लड़के हनीफ़ अली की मदद से नवजात को बाहर निकलवाया तो वह मानव भ्रूण निकला। वहीं मौजूद सारे लोग हैरान रह गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल बुलाया गया और नवजात के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गए।