सनसनीखेज, बीड़ी मांगने की सजा युवक को जान देकर चुकानी पड़ी, नाबालिग को दी थी गाली, गुस्साए बालक ने कर दी हत्या
Saturday, Oct 18, 2025-10:35 PM (IST)
(दुर्ग): दुर्ग में 8 तारीख को हुए हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या का जो पर्दाफाश हुआ है जो काफी हिलाने वाला है। एक बीड़ी मांगना जान पर भारी पड़ गया, जिसकी हत्या हुई थी उसने एक बालक से बीड़ी मांग ली थी जिससे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया। पुलिस ने 8 अक्टूबर की रात इंदिरा मार्केट की सब्जी मंडी में हुई हत्या के सिलसिले में हत्यारे बालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बीडी मांगने पर हुआ विवाद, बालक को गाली लगी नागवार
जानकारी के मुताबिक 8 अक्टूबर की रात आरोपी बालक, अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से बाजा बजाकर पैदल इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी से होते अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच सब्जी मार्केट के पास बालक को नरेश ठाकुर मिला, नरेश ने बालक से पीने के लिए बीड़ी मांगी लगा, लेकिन बीड़ी नहीं देने से दोनों के बीच विवाद होने लगा। जिसके बाद नरेश ठाकुर ने अपचारी बालक को गाली दे दी। बालक के मन में ये बात बैठ गई और वो कुछ देर वहीं ठहरकर नरेश के सोने का इंतजार करने लगा।
नरेश ठाकुर जैसे ही दुकान के बाहर सोने लगा, गुस्साए बालक ने पास ही पड़े पत्थर को नरेश के सिर पर दे मारा। मौके पर ही नरेश की मौत हो गई और बालक वहां से चलता बना। लिहाजा बालक को गिरफ्तार करके बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है।

