स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सिवनी ने हासिल की ऑल इंडिया 52 वीं रैंक, MP में चौथा स्थान

Sunday, Aug 23, 2020-05:10 PM (IST)

सिवनी (अब्दुल क़ाबिज़ खान): स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सिवनी जिलें ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 52 वें और मध्यप्रदेश में 14 वें स्थान में जगह बनाई है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर एक से दस लाख जनसंख्या वाले 382 शहरो में सिवनी का 52 वां स्थान प्राप्त करना नगर एवं नगरीय निकाय के लिए गौरव की बात है। इसके लिए नगर के नागरिक एवं सर्वेक्षण से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Seoni, cleanest city, Indore

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में जिले को 163वां, 2018 में 134 वां और 2019 मे 139 वां स्थान मिला था। विगत वर्षों कि तुलना में सिवनी ने इस वर्ष लंबी छलांग लगाई है। वहीं बात की जाए देश के सबसे स्वच्छ शहर की तो मध्यप्रदेश के इंदौर ने लगातार चौथी बार सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News