रिश्वत लेते पकड़ा गया BJP का महामंत्री, गरीब का काम कराने के लिए मांगे थे 25 हजार, लोकायुक्त ने दबोचा
Friday, Oct 31, 2025-02:58 PM (IST)
लखनादौन (पवन डेहरिया): मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां लखनादौन के धनौरा ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश कौरेती को लोकायुक्त टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सरपंच किसी शासकीय कार्य से संबंधित फाइल पास करने के एवज में फरियादी से रिश्वत की मांग कर रहा था।

खास बात यह है कि गिरफ्तार सरपंच भारतीय जनता पार्टी के आदिवासी मोर्चा के जिला महामंत्री भी हैं, जिसके चलते यह मामला राजनीतिक रूप से भी गरमा गया है। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान सरपंच को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया और तत्पश्चात टीम उसे धूमा रेस्ट हाउस ले जाकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है। ग्रामीण इलाकों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं प्रशासन की भ्रष्टाचार पर सख्ती भी अब खुलकर सामने आ रही है।

