सात फ्लैट का सौदा हुआ, पैसे भी ले लिए, बाद में न पैसे लौटाए और न ही फ्लैट दिया

Tuesday, Jul 20, 2021-08:58 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): शहर के एक नामी डॉक्टर के साथ फ्लैट के नाम पर ढाई करोड़ की धोखाधड़ी हो गई। मामले में बिल्डर लॉबी ने उन्हें 7 फ्लैट का सौदा किया और रुपए भी ले लिए। बाद में ना तो रुपए लौटाए न हीं फ्लैट सौंपा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, crime, cheating, case registered, Indore Police

आपको बता दें कि जांच के बाद अब केस दर्ज किया गया है। कनाडिया थाने में फरियादी डॉक्टर अनिल कुमार दशोरे निवासी आलोक नगर कनाडिया की शिकायत पर आरोपी राजीव अग्निहोत्री और अशोक कुमार जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। दरअसल पुष्परत्न प्राइवेट लिमिटेड नाम से कनाडिया रोड पर आरोपियों का ऑफिस है। फरियादी डॉक्टर दशोरे और उनके कुछ साथियों ने आरोपियों से सात फ्लैट का सौदा ढाई करोड़ रुपए में किया था। एक फ्लैट 28,00,000 रुपए का था। आरोपियों ने रुपए ले लिए लेकिन फ्लैट नहीं सौंपे। बताया जा रहा हैं धोखाधड़ी को लगभग 7 साल हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News