अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लगी भीषण आग, कोरोना मरीज की झुलसने से मौत

Wednesday, Sep 30, 2020-04:35 PM (IST)

शिवपुरी(भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां कोरोना आईसीयू वार्ड में भयानक आग लग गई। जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरु किया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बुधवार को अचानक आग लग गई। वार्ड में कोरोना संक्रमित गम्भीर मरीज भर्ती थे। बताया जा रहा है कि बेंटिलेटर में शार्ट सर्किट लगने से आग लगी थी। इससे पहले कि आग पर काबू पाया जा सकता इससे पहले ही एक मरीज झुलस गया और उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News