भोपाल और ग्वालियर मे छाया सबसे घना कोहरा, कई ट्रेनें लेट

1/24/2019 12:05:25 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में हल्की बारिश के बाद अब फिर से ठंड प्रचंड रूप ले चुकी है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे का सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में देखा जा रहा है। धुंध ज्यादा होने के कारण ट्रेनों पर भी इसका असर देखा जा रहा है। कई ट्रेनें तय वक्त से देरी से चल रही हैं। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Weather Report, Weather News

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी भारत के कश्मीर-लद्दाख क्षेत्र से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में भी ठंड बनी हुई है। बुधवार रात भोपाल में मौसम ने अचानक करवट बदली और और पांच से सात किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं। वहीं बढ़ती ठंड के कारण कोहरा इतना छा गया कि एयरपोर्ट पर सुबह छह बजे दृश्यता 50, साढ़े आठ बजे 200 औऱ साढ़े नौ बजे 1000 मीटर दर्ज की गई। दृश्यता बढ़ने के बाद साढ़े नौ बजे के बाद फ्लाइट लैंड हो पाई। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Weather Report, Weather News
 
इसके अलावा सबसे ज्यादा कोहरे का असर ग्वालियर में देखा जा रहा है। वहीं प्रदेश के रीवा, जबलपुर और सागर संभाग में भी कोहरा बना हुआ है। वहीं हल्की बारिश के साथ हुई ओलावृष्टी के बाद ठंड भी बढ़ चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News