शहीदों पर बोले शाह, शहादत का बदला लेने में भारत तीसरे स्थान पर
Saturday, Nov 24, 2018-12:44 PM (IST)

बालाघाट: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। जिले में छह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ एक विशाल जनसभा को उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी और प्रदेश के नेताओं की नीतियों पर खूब वार किए।
उन्होंने पीएम मोदी की कार्यशैली की तारिफ करते हुए कहा कि जितना विकास के लिए पैसा एनडीए सरकार ने पिछले साढे 4 सालों में मध्यप्रदेश को दिया उसका 1 चैथाई भाग भी यूपीए सरकार ने प्रदेश को नही दिया।अपने संबोधन के दौरान दिग्विजयसिंह सरकार के बंटाधार योजनाओं पर कांग्रेस की जमकर आलोचना की। साथ ही पाकिस्तान की सर्जीकल सट्राईक की बात करते हुए कहा कि जैसे अमेरीका और इजराईल की सेना अपने शहीद सैनिको का बदला लेती है उसी तरह नरेद्र मोदी की सरकार ने पाकिस्तान की सीमा पर घूसकर अपने शहीदों का बदला लिया। इस कार्यवाही से भारतीय सेना का स्थान विश्व के तीसरे नंबर के रुप में हो गया है।