Shahdol Medical College : PICU में भर्ती 4 बच्चों की मौत से मचा हड़कंप

Monday, Mar 06, 2023-05:22 PM (IST)

शहडोल (अजय नामदेव): शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज में एक साथ 4 बच्चों की मौत का सनसनीखेज मामला आया है। एक साथ चार बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला शहडोल मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है, जहां बीते 12 घंटे में 4 बच्चों की मौत हो गई है। तो वही अभी SNCU  में 37 तो वही PICU  40 बच्चे भर्ती है। जिनका इलाज जारी है। इनसे से कुछ बच्चों की भी हालत नाजुक है। 

PunjabKesari

शहड़ोल संभाग के एक मात्र मेडिकल कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, 12 घंटे के अंदर 4 बच्चों की मौत हो गई। आपको बता दे कि 16 दिन की बच्ची मीरा को जनजाति दिल की बीमारी थी, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, इसी तरह 3 साल के आर्यन यादव को अनूपपुर से कोमा में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, 4 माह की राखी यादव, 3 माह की नैना कोल इन सभी की मेडिकल कॉलेज में गंभीर अवस्था में उपचार के दौरान एक एक करके चारों की मौत हो गई। सभी बच्चे मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में भर्ती थे। 12 घंटे में 4 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया। अचानक इतने बच्चों की मौत से परिजनों में रोष है।

PunjabKesari

मेडिकल कॉलेज में इलाज के नाम पर खानापूर्ति की आरोप लगाया गया है। बच्चों की मौत के मामले को छिपाने का प्रयास मेडिकल कॉलेज प्रबंधन कर रहा है। बताया जाता है कि गंभीर बीमारी के चलते इलाज के दौरान बच्चों की मौत हुई है। परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है। तो वही अभी SNCU  में 37 तो वही PICU 40 बच्चे भर्ती है। जिनका इलाज जारी है। इनसे से कुछ बच्चों की भी हालत नाजुक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News