दिल्ली का शाहीन बाग बना भोपाल का भारत टॉकीज चौराहा, NRC के विरोध में रात भर डटे रहे प्रदर्शनकारी

Sunday, Jan 19, 2020-12:23 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): देश भर में CAA औऱ NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली के शाहीन बाग में देखा जा सकता है, यहां पर नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पिछले एक महीने से महिलाएं धरने पर हैं, लेकिन कुछ ऐसा ही नजारा मध्यप्रदेश की राजधानी से भी सामने आया, जहां भोपाल की भारत टॉकीज चौराहा में बीती रात टेंट लगाकर लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से NRC का विरोध किया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, CAA, NRC, Shaheen Bagh, New Delhi, Protest

दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर भोपाल के भारत टॉकीज चौराहा में भी NRC का विरोध किया गया, कड़कड़ाती ठंड में लोग रात भर टेंट लगाए विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे, इस विरोध में करीब सैकड़ौं लोगों की उपस्थिति देखी गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तिरंगे के नीचे शांतिपूर्ण ठंग से प्रदर्शन किया, और यहां विरोध में कुछ पोस्टर भी देखे गए, जिसमें साफ तौर पर लिखा था, ‘Bhopal Shaheen Bagh’

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, CAA, NRC, Shaheen Bagh, New Delhi, Protest

बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग़ में CAA, NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, साथ ही मध्यप्रदेश के भी कई हिस्सों में इस विरोध की तस्वीर देखी जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News