बस और ट्राले की जबरदस्त टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत
Friday, May 19, 2023-11:52 AM (IST)

शाजापुर (सुनील गोयल) : शाजापुर के मक्सी उज्जैन रोड पर देर रात यात्री बस और ट्राले में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। सभी मृतकों की शिनाख्त हो गई है। इनमें एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित मां बेटी और एक पुरुष है। 13 घायलों उज्जैन में इलाज जारी है।
बस में सवार प्रत्यक्षदर्शी मुसाफिर का कहना है कि बस में 60 से 65 लोग सवार थे देर रात सभी सोए हुए थे एकदम जोर से झटका लगा और धमाके जैसी आवाज आई। थोड़ी अफरा तफरी मच गई बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बस में चीख-पुकार मच गई। जानकारी अनुसार बस उत्तर प्रदेश के माधवगढ़ से अहमदाबाद जा रही थी।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मक्सी पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंची। मृतकों के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। वहीं घायलों को उज्जैन भेजा गया। हादसा की जानकारी लगते ही शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसपी यशपाल सिंह राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।