बस और ट्राले की जबरदस्त टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

Friday, May 19, 2023-11:52 AM (IST)

शाजापुर (सुनील गोयल) : शाजापुर के मक्सी उज्जैन रोड पर देर रात यात्री बस और ट्राले में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। सभी मृतकों की शिनाख्त हो गई है। इनमें एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित मां बेटी और एक पुरुष है।  13 घायलों उज्जैन में इलाज जारी है।

PunjabKesari

बस में सवार प्रत्यक्षदर्शी मुसाफिर का कहना है कि बस में 60 से 65 लोग सवार थे देर रात सभी सोए हुए थे एकदम जोर से झटका लगा और धमाके जैसी आवाज आई। थोड़ी अफरा तफरी मच गई बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बस में चीख-पुकार मच गई। जानकारी अनुसार बस उत्तर प्रदेश के माधवगढ़ से अहमदाबाद जा रही थी।

PunjabKesari

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मक्सी पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंची। मृतकों के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। वहीं घायलों को उज्जैन भेजा गया। हादसा की जानकारी लगते ही शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसपी यशपाल सिंह राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News