शाजापुर: 28 वोटों को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता, पुलिस को छोड़नी पड़ी आंसू गैस, किया लाठीचार्ज

Sunday, Dec 03, 2023-07:17 PM (IST)

शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में मतगणना स्थल के बाहर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि जब शाजापुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने अपने कांग्रेस उम्मीदवार को एक छोटे से मार्जिन से हराया तो कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार अरुण भीमावद ने कांग्रेस उम्मीदवार हुकुम सिंह कराड़ा को महज 28 वोटों से हरा दिया, जिसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे और एक-दूसरे से भिड़ गए। एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया, "शाजापुर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं और तीनों विधानसभाओं की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। कुछ भाजपा और कांग्रेस समर्थक नारे लगा रहे थे जिसके बाद पुलिस तुरंत वहां पहुंची और समझाइश दी।" उन्होंने बताया कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है।"

घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि गिनती के दौरान वोटों का अंतर कम था, इसलिए खारिज किए गए डाक मतपत्रों के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। राजन ने कहा, "शाजापुर में गिनती के दौरान वोटों का अंतर कम था। जब अंतर कम होता है तो खारिज किए गए डाक मतपत्रों का दोबारा सत्यापन किया जाता है, इसलिए खारिज किए गए डाक मतपत्रों के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News