क्राइम ब्रांच पूछताछ के बाद बोला शारिक मछली- मैं इतना बड़ा आदमी तो नहीं हूं कि कोई मुझे बचा ले,बोली बड़ी बात
Wednesday, Oct 15, 2025-05:59 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): क्राइम ब्रांच से पूछताछ के बाद मछली परिवार रवाना हो गया है। दरअसल क्राइम ब्रांच में बयान दर्ज कराने मछली परिवार के सदस्य पहुंचे थे। पूछताछ के बाद मीडिया से शरिक मछली ने कई अहम बातें बोली है।
उन्होंने कहा क्राइम ब्रांच ने मुझे नोटिस भेजा था, मैंने आकर जानकारी दे दी है। मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सभी झूठे हैं। लैंड जिहाद, लव जिहाद या ड्रग्स से मेरा कोई संबंध नहीं है। मुझे संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, अगर मैं गलत होता तो आज जेल में होता..मुझे झूठा साजिश में फंसाया गया है और ये किसकी साजिश है ये सबको पता है। किसी नेता का नाम लेना अभी उचित नहीं होगा। लिहाजा कानून अपना काम कर रहा है और मुझे कानून पर भरोसा है