Gwalior Trade Fair 2023: CM शिवराज ने जताई मेले में1500 करोड़ के व्यापार की आशा, व्यापारियों का हालचाल जानने निकले सिंधिया
Sunday, Jan 08, 2023-02:52 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर व्यापार मेला (gwalior trade fair 2023) सिर्फ एक मेला नहीं है। बल्कि यह एक संस्कृति और सभ्यता है। यह मेला कई साल से हमारी परम्परा का भाग रहा है। ग्वालियर मेला (Gwalior fair) सिर्फ मेला नहीं है...एक तरफ जनता को सैकड़ों चीज खरीदने का स्थान देता है, तो वहीं व्यापारी भाईयों को व्यापार करने का मौका देता है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ग्वालियर व्यापार मेला के शुभारंभ समारोह में वर्चुअल रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर कही।
सरकार ने जताई 1300 करोड़ व्यापार की संभावना
उन्होंने इस बार मेले में 1300 करोड़ के व्यापार की संभावना जताई है। सीएम ने बताया कि हम आशा करते हैं कि यह 1500 करोड़ से ज्यादा हो, मेला में हम रोड टैक्स में 50 % की छूट दे रहे हैं, जो लगातार मिलती रहेगी। ग्वालियर मेले के सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई। ग्वालियर व्यापार मेला शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन मेला परिसर स्थित कला मंच सभागार में आयोजित हुआ था। जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) भी वर्चुअल जुड़े थे। इसके साथ ही मंच पर सांसद विवेक शेजवलकर, उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर भी मौजूद थे।
व्यापारियों से मुलाकात करके दी शुभकामनाएं
मेले के शुभारंभ के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि कोरोना के चलते बीते सालों में मेले का आयोजन नहीं हो सका है, जिसके चलते व्यापारियों का नुकसान भी हुआ है, लेकिन इस बार ग्वालियर व्यापार मेला रिकॉर्ड व्यापार करेगा और सैलानियों को भी खूब आनंद आएगा। ग्वालियर व्यापार मेले का औपचारिक शुभारंभ हुआ था। इस शुभारंभ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग ही अंदाज देखने को मिला। सिंधिया कार्यक्रम में शामिल होने के बाद व्यापार मेले में पैदल पैदल पहुंचे और इंदौर की फ़ेमस डिश गराडू को दुकान पर तला, तो कही रिंग को निशाने पर लगाते नजर आए।
सिंधिया ने कढ़ाई में ताला गराडू
मेला उद्घाटन कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सांसद विवेक शेजवलकर के साथ मेला घूमा और छोटे बड़े व्यापारियों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान कड़ाके की ठंड को देखते हुए व्यापारियों से कहते हुए भी नजर आए की सर्दी में अपना ख्याल रखे, मेला घूमने के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया एक फूड जोन में पहुंचे और वहां इंदौर की व्यंजन गराडू को तेल की कढ़ाई में ताला, मेला घूमने के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया काफी प्रसन्न चित्र मुद्रा में नजर आए। इस दौरान मेला घूमने के बाद सिंधिया ने मीडिया को बताया कि सांसद के साथ उन्होंने मेले का लुफ्त उठाया है। उन्होंने व्यापारियों के अच्छे व्यापार के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।