अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर ध्यान दें शिवराज- CM

12/28/2018 10:52:07 AM

भोपाल: प्रदेश में बीजेपी की हार के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार अपने बयानों के कारण सुर्खियों में घिरे हुए हैं। वे इस समय आभार यात्रा में व्यस्त हैं और लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। अब उनके बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हम शिवराज की वर्तमान मनोस्थिति समझ रहे है। 15 वर्ष की सत्ता जाने का दुख हम समझ सकते हैं।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, Kamalnath, Attack, Shivraj singh, 


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, हम शिवराज की मनोस्थिति समझ रहे हैं इसलिए उनकी किसी बात का बुरा नहीं मान रहे हैं, न ही किसी बात पर कोई टिप्पणी कर रहे हैं। वे हमारी सरकार को कभी कमज़ोर बता रहे है, कभी कह रहे है पूरा समय नहीं करेगा, कभी कुछ और, 15 वर्ष की सरकार जाने का दुख हम समझ सकते हैं। जनता ने उन्हें घर बैठाया है। उन्हें अब आराम करना चाहिये। अब उन्हें हमारी चिंता छोड़ अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिये। हार के बाद अपनी पार्टी में मची अंतर्कलह पर ध्यान देना चाहिये। ख़ुद के लिये उपयुक्त पद प्राप्ति पर ध्यान देना चाहिये। जिसके लिये उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। अपनी पार्टी में नेता प्रतिपक्ष व अन्य पद तय करवाना चाहिये। अभी तो सिर्फ 10 दिन ही हुए हैं अब उनको वर्षों तक आराम करना है। कांग्रेस की सरकार मज़बूत सरकार है। अपना कार्यकाल पूरा करेगी। कोई असंतोष नहीं है। शिवराज हमारी चिंता छोड़ दे। हमारे वचन पत्र के सारे वादे हम पूरा करेंगे।


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, Kamalnath, Attack, Shivraj singh, 


इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि कर्ज माफी को अपने कार्यकाल में साफ नकारने वाले शिवराज सिंह को इस पर बोलने तक का हक नहीं है। जनता ने बीजेपी को विकास के लिये पूरे 15 वर्ष दिये। जिसमें वो नाकामयाब हुए। इसलिये जनता ने उन्हें घर भेज दिया। हमें पूरे 5 वर्ष के लिये जनादेश मिला है। शिवराज इतनी जल्दी बेचैन ना हों। लेकिन अपनी पार्टी में सक्रियता दिखाने के लिये व सिर्फ़ चर्चा में बने रहने के लिये वे इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे है। जनता भी सब समझती है। बता दें कि शिवराज इस समय आभार यात्रा निकाल रहे हैं औऱ लगातार कांग्रेस को तमाम मुद्दों को लेकर घेरे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News