गोविंद सिंह के बयान पर शिवराज का पलटवार, बोले- यह कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है

1/20/2019 12:50:10 PM

भोपाल: कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह के आरएसएस पर दिए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पलटवार किया है। शिवराज ने कहा है कि 'सीएम कमलनाथ के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का बयान कि आरएसएस हथियार, हथगोले बनाने की ट्रेनिंग देता है, हास्यास्पद व अज्ञानता का द्योतक है। उच्च चरित्र निर्माण के लिए 94 वर्ष से निरंतर कार्यरत राष्ट्रवादी संस्था को लेकर ऐसी ओछी बात करना, कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है।'
 

 

क्या कहा था गोविंद सिंह ने
 
कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री गोविंद सिंह ने कहा था कि 'बीजेपी का सहयोगी संगठन आरएसएस बम और ग्रेनेड बनाने की ट्रेनिंग देता है। यह काम पिछले 15 वर्षों से चल रहा है। बीजेपी के लोगों ने अपराधियों को पाला है इनकी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी एसे ही मामलों में उलझी हैं। आरएसएस और बीजेपी वाले उत्पात मचाते हैं। अब प्रदेश में हमारी सरकार बनी है तो एक महीने में व्यवस्था बिगड़ गई। एक महीने की सरकार के पीछे पड़े हुए हैं।कुपोषण और रेप के मामलों में तो मध्यप्रदेश पहले से ही नंबर वन है, अब हम इसमें सुधार कर रहे हैं, अब हम इसमें मट्ठा डालने का काम कर रहे हैं। तो बीजेपी वालों को आपत्ति हो रही है। बीजेपी और संघ एक ही हैं, दोनो दो मुंहे सांप की तरह हैं।' 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Shivraj Singh, Attack, COngress, Govind singh, Rss, Grenade, bomb


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News