शिवराज बोले- किसानों के लिए जमीन आसमान एक कर दूंगा, प्रदेश में बारिश के लिए किसानों के साथ महाकाल की करेंगे साधना

Monday, Sep 04, 2023-12:32 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम में गर्माहट बढ़ी है। इससे जहां एक तरफ आमजन की जनजीवन में असर पड़ा है, लोग पसीने से तर बतर है और कई अन्य छोटी-मोटी बीमारियों से परेशान भी हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के किसान जो अपने खून पसीने से फसलों की पैदावार बढ़ाकर प्रदेश, देश और विश्व में अनाज की आपूर्ति में अपना सहयोग करते हैं। इन दिनों उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें दिख रही है, और उसका एक कारण है, बरसात के मौसम में बारिश का बिल्कुल भी ना होना। वहीं इन लकीरों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते कुछ दिनों पहले उनके साथ होने की बात कही थी, और एक बार फिर से उन्होंने अल्प वर्षा को लेकर के एक आपात बैठक रखी।

इस बैठक में उन्होंने यह कहा कि मैं 3-4 दिनों से पूरे प्रदेश से किसानों से मिल रहा हूं। इस बार अगस्त पूरा महीना सूखा चला गया। कम बारिश में प्रदेश के कुछ जिले -40 तक चले गए। अल्पवर्षा के कारण किसानों की फसलों में संकट आ गया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा की कुछ स्थानों में सोयाबीन, धान की फसल संकट की जद में आ गई है। हमें फसलों को बचाने की स्थिति, इस संकट से निपटने के लिए तैयार रहना है।

मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हूं कि हाथ में हाथ धर के बैठ जाऊं: शिवराज
प्रदेश के किसानों के साथ हमदर्दी जताते हुए सीएम शिवराज ने ये साफ कहा, कि मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हूं, कि हाथ में हाथ धर के बैठ जाऊं। उन्होंने यह भी कहा मेरी जितनी हैसियत है, सरकार की जितनी ताकत है, उसमें जमीन आसमान एक कर दूंगा। मैं ऐसी स्थिति में चैन से नहीं बैठ सकता, नींद नहीं आती है, मैं बैठने वालों में से नहीं हूं। पूरी सरकार संकट के समय में किसान भाइयों के साथ खड़ी है। उन्होंने बिजली को लेकर के बड़ी बात कहते हुए यह कहा कि बिजली की डिमांड अपेक्षाकृत बढ़ गई है।

पानी की कमी से निपटने के लिए दिए निर्देश...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूखे से प्रभावित किसानों के लिए यह कहा, कि जहां डैम में पानी की उपलब्धता है वहां से किसानों को पानी उपलब्ध कराएंगे। पेयजल एवं निस्तार की व्यवस्था के लिए एक बार आकलन कर ले। मेरे निर्देश है जल उपयोगिता समिति की बैठक जल्दी करे।

समस्या से समाधान के लिए बाबा महाकाल से भी करेंगे प्रार्थना..
सीएम शिवराज ने कई महत्वपूर्ण निर्देश देने के साथ-साथ  उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल से प्रार्थना करने की बात कही। उन्होंने ये कहा की प्रार्थना में बड़ी ताकत होती है, मैं भी कल महाकाल मंदिर में भगवान से प्रदेश में बारिश के लिए प्रार्थना करूंगा। किसानों को इस संकट की स्थिति से निपटने के लिए साइंटिफिक एडवाइज देंगे। उन्होंने यह भी कहा की साइंटिफिक एडवाइज का मतलब फसल बचाने हेतु जो वैज्ञानिक तरीके होंगे उनसे अवगत कराएंगे, किसानों को जागरूक करेंगे यही नहीं उन्होंने यह भी कहा की मैं खुद किसान भाइयों से अपील करूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News