समोसा उधार लेना पड़ा महंगा, दुकानदार ने 5 रुपये के लिए कर दी हत्या

Monday, Feb 15, 2021-09:12 PM (IST)

सिंगरौली (अनिल सिंह): बीते 22 जनवरी को बहरी थाना के तहत सरदा गांव के निवासी मुन्ना तिवारी ने महज एक समोसे के लिए युवक की आंख पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया था, जिससे युवक बूरी तरह से घायल हो गया था।

PunjabKesari

घटना के बाद युवक की आंख फूट गई। घायल युवक राज बहादुर का इलाज जिला अस्पताल में चला लेकिन उसकी आंख की रोशनी वापस नहीं आई। इसके बाद युवक को रीवा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया। रीवा से युवक को चित्रकूट अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन युवक की तबीयत में सुधार नहीं हुआ।

PunjabKesari

युवक की रविवार देर रात मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल चौराहे के बीच रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया जाए। हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस के हाछ नहीं चढ़ा है।

बता दें कि युवक ने मुन्ना तिवारी की दुकान से एक समोसा उधार लिया था। 5 रुपये वापस न करने पर मुन्ना तिवारी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और कुल्हाड़ी से युवक की आंख फोड़ दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Related News