पुलिस भी सुरक्षित नहीं! उत्पाद मचा रहे बदमाशों को रोकने गए एसआई का फोड़ दिया सिर, जमकर की मारपीट

Thursday, Feb 13, 2025-08:22 PM (IST)

धार (संजय बाजपेई) : धार जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में आए दिन चोरी, लूट की घटनाएं हो रही है। ऐसा लग रहा है कि मानों बदमाशों के दिल से पुलिस एवं कानून का खौफ खत्म हो चुका है। हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने पुलिस चौकी प्रभारी एसआई के साथ मारपीट की जिसमें एसआई के सिर में चोट आई है।

PunjabKesari

बता दें कि धार जिले के बाग थाना क्षेत्र के डेहरी चौकी अंतर्गत ग्राम लोगसरी से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि 5 से 6 लोग उत्पात मचा रहे हैं। तभी पुलिस के हेड कांस्टेबल और एक जवान मौके पर पहुंचे और उत्पाद मचा रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और पुलिसकर्मियों से ही विवाद करने लगे।

PunjabKesari

इसी दौरान डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान मौके पर पहुंचे और विवाद कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास  किया लेकिन विवाद कर रहे युवकों ने चौकी प्रभारी पर हमला कर दिया जिससे चौकी प्रभारी चौहान के सिर में चोट आई। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उनके सिर में टांके लगाए है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अभी फरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News