पुलिस विभाग में तनाव से परेशान था SI, SP को सौंपा त्यागपत्र

Tuesday, Oct 08, 2019-04:39 PM (IST)

इंदौर: मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में लगातार बढ़ते तनाव के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला इंदौर से सामने आया है। जहां पदस्थ SI जयदीप राठौर ने SP को त्याग पत्र सौंप दिया है, जिसमें SI ने बढ़ते तनाव और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के बुरे व्यवहार को इसका जिम्मेदार ठहराया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Indore News, Police Department, Resignation, SI Jaideep Rathore, Weekly of, Kamal Nath Govt.

SI जयदीप राठौर ने त्यागपत्र में लिखा है, कि वह इंदौर के थाना तुकोगंज में पदस्थ हैं। मैं पुलिस विभाग में सेवा कर अपने जीवन के 35 वर्ष मानसिक तनाव और वरिष्ठ अधिकारिगण के अनुचित दबाव में नौकरी करने में समर्थ नहीं हूं। मैंने 6 सितंबर को पुलिस मुख्यालय के नियुक्ति आदेश की शर्त के मुताबिक अपने एक माह का अग्रिम वेन ट्रेजरी में जमा कर अपने पद से त्याग पत्र देता हूं। बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कमलनाथ सरकार ने कहा था की पुलिस विभाग में विकली ऑफ दिया जाएगा और तनाव भी कम किया जाएगा। लेकिन ये वादा सिर्फ और सिर्फ कागजों में ही फला फूला। जिसके कारण SI जयदीप राठोर ही नहीं ऐसे कई पुलिस कर्मी है जो अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News