इंदौर में कोरोना से बिगड़े हालात, 1811 नए मरीजों के साथ आंकड़ा बढ़कर हुआ 110840
Friday, Apr 30, 2021-10:56 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जिले में गुरुवार को 1811 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। जिनको मिलाके आज तक का कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 110840 पर पहुंच चुका है, वही आज 6 मरीजों की मृत्यु हुई। हालांकि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए वायु सेना द्वारा लगातार ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट किए जा रहे हैं।
29 अप्रैल 2021 के कोरोना बुलेटिन के अनुसार, जांच के लिए भेजे कुल 1164571 सैंपल में से 7849 नेगेटिव और 1811 नए पॉजिटिव केस आए। इसके साथ ही अब तक जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 110840 हो गई है। वहीं 6 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 1139 हो गया है। इसके साथ ही 1208 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौटे हैं ये मरीज शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे थे।