NCB Action: 885 किलो गांजे के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, चावल की बोरी में छुपाकर ले जा रहे थे गांजा

Saturday, May 28, 2022-06:33 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): केंद्रीय नारकोटिक्स विंग (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से दतिया जा रहे गांजे से भरे ट्रक को पकड़ा है। मौके से टीम ने उड़ीसा के मुख्य आरोपी समेत अन्य पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स विभाग ने आरोपियों से 885 किलो गांजा बरामद किया है।

PunjabKesari

चावल की बोरी में छुपाकर ले जा रहे थे गांजा 

नारकोटिक्स विभाग के जोन डायरेक्टर बृजेन्द्र चौधरी ने बताया कि नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत नारकोटिक्स की टीम ने गांजा जब्त किया है। ट्रक से 885 किलो गांजा बरामद हुआ है। इसके साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के द्वारा गांजे की तस्करी के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया था। आरोपी चावल की बोरी के नीचे गांजे को छुपाकर ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी, काफी लम्बे समय से गांजे की तस्करी के काम में लिप्त थे। गिरोह का मुख्य सरगना राजेश उड़ीसा का रहने वाला है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News