NCB Action: 885 किलो गांजे के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, चावल की बोरी में छुपाकर ले जा रहे थे गांजा
Saturday, May 28, 2022-06:33 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): केंद्रीय नारकोटिक्स विंग (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से दतिया जा रहे गांजे से भरे ट्रक को पकड़ा है। मौके से टीम ने उड़ीसा के मुख्य आरोपी समेत अन्य पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स विभाग ने आरोपियों से 885 किलो गांजा बरामद किया है।
चावल की बोरी में छुपाकर ले जा रहे थे गांजा
नारकोटिक्स विभाग के जोन डायरेक्टर बृजेन्द्र चौधरी ने बताया कि नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत नारकोटिक्स की टीम ने गांजा जब्त किया है। ट्रक से 885 किलो गांजा बरामद हुआ है। इसके साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के द्वारा गांजे की तस्करी के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया था। आरोपी चावल की बोरी के नीचे गांजे को छुपाकर ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी, काफी लम्बे समय से गांजे की तस्करी के काम में लिप्त थे। गिरोह का मुख्य सरगना राजेश उड़ीसा का रहने वाला है।