स्मृति मंधाना - पलाश मुच्छल की शादी टूटी! इंस्टा पोस्ट से दोनों ने किया ये बड़ा खुलासा
Sunday, Dec 07, 2025-05:04 PM (IST)
इंदौर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी निजी जिंदगी को लेकर उठ रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। मंधाना ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए पलाश मुच्छल से शादी टूटने की पुष्टि की।
मंधाना ने तोड़ी चुप्पी—"शादी अब रद्द हो चुकी है"
स्मृति मंधाना ने अपने भावुक पोस्ट में लिखा:
पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। मैं बहुत निजी स्वभाव की हूं, लेकिन अब यह बताना जरूरी है कि शादी रद्द हो चुकी है। कृपया दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें।
उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी प्राथमिकता सिर्फ क्रिकेट है और वह आगे भी पूरी ऊर्जा के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करती रहेंगी।
पलाश मुच्छल ने भी रिश्ते के अंत की पुष्टि की
म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा:
मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। बिना आधार वाली अफवाहों पर लोगों की जल्दी प्रतिक्रिया देखना बहुत दुखद रहा।”
पलाश ने यह भी चेतावनी दी कि गलत और भ्रामक बातें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शादी से पहले ही टूट गया रिश्ता
दोनों की शादी 23 नवंबर 2025 को होनी थी, पर स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ने पर विवाह को टाल दिया गया था। उसी दौरान सोशल मीडिया पर कई गैर-प्रमाणित चैट्स और अफवाहें वायरल होने लगीं, जिन्होंने विवाद को और हवा दी।
हाल ही में मंधाना के बिना रिंग वाले वीडियो और दोनों के एक-दूसरे को अनफॉलो करने से चर्चा और तेज हो गई थी।
करियर पर फोकस: WPL 2026 में दिखेगी मंधाना की कप्तानी
ब्रेकअप की आधिकारिक पुष्टि के बाद स्मृति अब WPL 2026 में RCB की कप्तानी करती दिखेंगी। टूर्नामेंट 9 जनवरी से नवी मुंबई में शुरू होगा।
रिश्ते का अंत, लेकिन सम्मान बरकरार
कई साल की डेटिंग और स्टेडियम में हुई हाई-प्रोफाइल सगाई के बाद यह रिश्ता खत्म हो गया है।दोनों ने सिर्फ एक अनुरोध किया है - अफवाहों से दूर रहकर उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।

