20 किलो गांजे के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तस्कर गिरफ्तार
Monday, Feb 07, 2022-02:52 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के बाहर से पुलिस ने 20 किलो गांजा पकड़ा है। रायुपर से तस्कर ट्रेन से गांजे की खेप लेकर ग्वालियर आया था और ग्वालियर में गांजा सप्लाई करने वाला था। इससे पहले ही पड़ाव पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उससे देर रात तक पड़ाव थाने में पूछताछ चल रही थी। एसपी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर ट्रेन से गांजे की खेप लेकर उतरा है, वह ग्वालियर में गांजा सप्लाई करने वाला है।
इसके बाद रात को टीम पड़ताल में लग गई। रात में रेलवे स्टेशन के बाहर एक संदिग्ध युवक दिखा। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें गांजे के पैकेट निकले। थाने लाकर जब पैकेट तौले गए तो वजन बीस किलो निकला। इसके बाद उससे पूछताछ की तो उसने ग्वालियर के लोकल एजेंट के नाम बताए। तस्कर का नाम शौकत अली बिहार रहने वाला है, वह लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहा है। वह कमीशन पर गांजा बेचता है। उसने पुलिस से बचने एक विशेष बैग बनवा रखा था, जिसमें ऊपर कपड़े और नीचे गांजे के पैकेट रखता है। फिलहाल उसे अब रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।